In the 37th match of IPL 2021, the team of Sunrisers Hyderabad, almost out of the race for the playoffs, will face Punjab Kings, after losing their first match of the second half, the team of Sunrisers Hyderabad is almost out of the race for the playoffs and In the Indian Premier League, Hyderabad will try to spoil the equation of some teams and in this their first target will be the team of Punjab Kings, Punjab also had to face defeat in the first match of the second half, Sunrisers lost to Delhi Capitals in the season. In their seventh loss, the team now has only two points and is at the bottom of eight teams.
आईपीएल 2021 के 37 वां मुकाबले में प्लेऑफ की दौड़ से लगभग बाहर हो चुकी सनराइजर्स हैदराबाद की टीम का सामना पंजाब किंग्स के साथ होगा, दूसरे हाफ के अपने पहले मुकाबले को हार कर सनराइजर्स हैदराबाद की टीम प्लेऑफ की दौड़ से लगभग बाहर हो चुकी है और इंडियन प्रीमियर लीग में हैदराबाद कुछ टीमों के समीकरण बिगाड़ने की कोशिश करेगी और इसमें उसके पहले निशाने पर पंजाब किंग्स की टीम होगी, पंजाब को भी दूसरे हाफ के पहले मैच में हार का सामना करना पड़ा था, सनराइजर्स को दिल्ली कैपिटल्स से मिली हार सीजन में उनकी सातवीं हार थी, टीम के पास अभी केवल दो अंक हैं और वह आठ टीमों में सबसे निचले स्थान पर है।
#IPL2021 #PBKSvsSRH #MatchPreview